बोकारो, चास थाना क्षेत्र में कार्ड बदलकर 1.72 लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कैंप दो निवासी जहीरुद्दीन अंसारी ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. जहीरुद्दीन कुवैत से लौटे हैं. वह एक फरवरी को चास की प्रभात कॉलोनी स्थित पीएनबी की एटीएम से रुपये निकासी करने गये थे. रुपये निकालने में परेशानी हुई, तो पास खड़े युवक से मदद मांगी. उस युवक ने जहीरुद्दीन के कहने पर पांच हजार की निकासी की. इसके बाद रुपये व एटीएम कार्ड वापस कर दिया. जहीरुद्दीन अपने घर लौट गये. कुछ दिनों के बाद उनके मोबाइल पर उनके खाते से रुपये निकासी का मैसेज आना शुरू हुआ. जहीरुद्दीन मंगलवार को चास थाना पहुंचे व मामला दर्ज कराया.
मॉल में खरीदारी करते सीसीटीवी में दिखे तीन युवक
जहीरुद्दीन कोर्ट एरिया कैंप दो स्थित एसबीआइ बैंक में पासबुक के साथ गये. पासबुक अपडेट कराने पर पता चला कि उनके खाते से एक लाख 72 हजार रुपये की निकासी की गयी है. खोजबीन के दौरान पता चला कि उनके पास जो एटीएम कार्ड है, वह किसी दशरथ प्रसाद का है. मदद करने वाले युवक ने एक फरवरी को मदद के दौरान रुपये निकासी के बाद उनके एटीएम कार्ड की जगह दशरथ प्रसाद का कार्ड थमा दिया था. मामला चास थाना पहुंचा. जांच के दौरान पता चला कि एटीएम कार्ड से बोकारो मॉल में तीन युवकों ने खरीदारी की. तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस तस्वीर के आधार पर युवकों की खोज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है