बोकारो, झारखंड स्टेट शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर से चल रहे दो दिवसीय तीसरा ईस्ट जोन शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का समापन सोमवार को सेक्टर छह सेंटर मार्केट मैदान में हुआ. पश्चिम बंगाल की टीम बालक व बालिका दोनों वर्ग में प्रथम स्थान पर रही. इससे पहले समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो ने किया. सांसद ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को भी जीवन का अहम हिस्सा बनाये. खेल के जरिये जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी का नाम सामने है. दृढ़ संकल्प के साथ खेल के मैदान में उतरे. खिलाड़ी लक्ष्य को साधने में कभी भी पीछे नहीं हटे.
झारखंड को दूसरा व असम को तीसरा स्थान
निर्णायक मंडली के अनुसार बालिका वर्ग में प्रथम पश्चिम बंगाल, द्वितीय झारखंड व तृतीय स्थान पर असम को जगह मिली. बालक वर्ग में प्रथम पश्चिम बंगाल, द्वितीय बिहार व तीसरे स्थान पर झारखंड के खिलाडी रहे. विशिष्ट अतिथि बीएसएल जीएम एचआर हरि मोहन झा, डीजीएम फाइनेंस बीएसएल समीर कुमार राय, समाजसेवी विनोद कुमार, कन्हैया पांडेय, श्याम गुप्ता, मंटू यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया.
इससे पहले बालिका वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल झारखंड व असम के बीच खेला गया. इसमें झारखंड ने असम को 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. द्वितीय सेमीफाइनल पश्चिम बंगाल व त्रिपुरा के बीच हुआ. इसमें पश्चिम बंगाल ने त्रिपुरा को 21-04 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में पश्चिम बंगाल ने झारखंड को 09-08 व 15-15 के स्कोर से हराया.इनका रहा योगदान
धन्यवाद ज्ञापन भगवान प्रसाद साहू ने किया. प्रतियोगिता में इस्ट जोन के झारखंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा सहित अन्य राज्यों से महिला व पुरुष खिलाडियों की टीम शामिल हुई थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन सचिव चंदन कुमर, रविकांत सिंह, सुधांशु शेखर, भगवान प्रसाद साहू, बिहार सचिव विनय कुमार, असम सचिव टींकू दा, पश्चिम बंगाल सचिव पीके, त्रिपुरा सचिव के अलावा फेडरेशन के अधिकारी पीकूलल राय सहित अन्य पदाधिकारियों का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

