बोकारो, बोकारो में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. गुरुवार की सुबह से ही कभी बादल छाये रहे तो कभी धूप खिली रही. लेकिन ज्यादातर समय बादलों का ही कब्जा रहा. शाम होते हुए तेज हवा के साथ करीब 4.50 बजे झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. गरज के साथ तेज बारिश करीब आधे घंटे तक हुई. इसके बाद भी बारिश रिमझिम जारी रही. तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बढ़ते तापमान पर मौसम ने ब्रेक लगा दिया. बोकारो का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि बारिश के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गयी. जरूरतमंद ही सड़कों पर भींगते हुए आते-जाते दिखे.
नगर निगम की खुली पोल, नाली जाम होने से दुकानों में घुसा पानी
चास, बारिश ने चास नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. निगम के विभिन्न वार्ड क्षेत्र में जगह जगह जलजमाव हो गया. जोधाडीह मोड़ और बाइपास रोड में नाली जाम होने से बारिश का पानी नाली के बाहर बहने लगा. पानी दुकानों में घुस गया. कई दुकानों का सामान भी खराब हो गया. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जब भी अचानक तेज बारिश होती है हमलोगों को परेशानी हो जाती है और नुकसान सहना पड़ता है. नगर निगम प्रशासन को नियमित रूप से नाली की सफाई करानी चाहिए, लेकिन होती नहीं है. इसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ता है.पेटरवार में जगह-जगह जलजमाव, लोगों को हुई परेशानी
पेटरवार, पेटरवार व आसपास के गांवों में गुरुवार की शाम करीब पांच बजे तेज हवा व गर्जन के साथ घंटों झमाझम बेमौसम बारिश हुई. इससे कई जगहों पर हुए जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पेटरवार बाजार कॉम्पलेक्स, केवट टोला, तेनुचौक सहित अन्य कई स्थानों पर लोगों को आनेजाने में दिक्कत हुई. झींगी, करैला, परवल, बोदी आदि लतर किस्म के पौधे तेज हवा के झोंकों से टूट कर बर्बाद हो गये. जबकि पानी से अन्य फसलों का विकास रूक जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

