तलगड़िया, चास प्रखंड के अलकुशा व मधुनिया पंचायत अंतर्गत इलेक्ट्रोस्टील फोरलेन व प्लांट के बीच नीचे जोड़िया के बीच चास नगर निगम की ओर से प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने उमवि पारटांड़ के पास बैठक की. अध्यक्षता मधुनिया पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने की. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि किसी भी परिस्थितियों में नगर निगम को कचरा निस्तारण प्लांट नहीं लगाने दिया जायेगा.
जनजागरण के साथ सामूहिक रूप से किया जायेगा जन आंदोलन
बैठक में ग्रामीणों न कहा कि इसके लिए जनजागरण के साथ सामूहिक रूप से जन आंदोलन किया जायेगा. कहा गया कि इस संबंध में राज्य सरकार व जिला उपायुक्त समेत सभी संबंधित पदाधिकारी को नौ अप्रैल को आवेदन दिया जायेगा. मौके पर अलकुशा पंचायत मुखिया रोहित रजक, सुसेन राजवार, ज्योति लाल महतो, दिजेन हाजरा, युधिष्ठिर हाजरा, लखिंदर महतो, निमाई हाजरा, दिलीप रजवार, समाय हेंब्रम, मुकेश हेंब्रम, सहदेव मुर्मू, मुकेश टुड्डू, बिनोद मुर्मू, रामचंद्र राजवार, सहदेव टुड्डू, महादेव हेंब्रम, प्रयाग मरांडी, श्रीधर, मुन्ना, परमेश्वर, दुर्गा मरांडी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

