चंदनकियारी, चंदनकियारी अंतर्गत सुतरीबेड़ा गांव में रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस लदा एक मालवाहक वाहन को संदेह के आधार पर रोका. जांच के बाद गाड़ी में प्रतिबंधित मांस लदा मिला. ग्रामीणों ने वाहन को पुलिस के हवाले किया. चंदनकियारी ने गाड़ी समेत चालक को कब्जा में ले लिया हैं. वही बाकी तीन व्यक्ति भाग गये.
जोधाडीह मोड़ चास की ओर तेज गति से जा रहा था वाहन
जानकारी के अनुसार मालवाहक वाहन (जेएच 01 इजी 6326) सुतरीबेड़ा होते हुए जोधाडीह मोड़ चास की ओर काफी तेज गति से जा रहा था. जिसे देख स्थानयी ग्रामीणों को कुछ संदिग्ध वस्तु होने की संदेह हुआ. ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा कर गांव के बाहर रोका. वाहन से आ रही दुर्गंध से संदेह और बढ़ गया. ग्रामीणों ने चालक से पूछताछ शुरू की, तो उसमें सवार तीन अन्य लोग भागने लगे. पहले चालक ने अपना नाम संतोष यादव बताया. जब ग्रामीणों सख्ती दिखायी, तो उसने अपना नाम सिद्दीक अंसारी बताया. चालक के बदलते नाम व जवाब संतोषजनक नहीं लगने पर, ग्रामीणों ने वाहन की तलाशी ली. गाड़ी में दुर्गंध युक्त प्रतिबंधित मांस पाए जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक को वहीं रोके रखा और इसकी सूचना तुरंत चंदनकियारी थाना को दी. थाना प्रभारी सरज कुमार सदलबल घटनास्थल पर पंहुचे. चालक व वाहन को कब्जे में लेकर थाना परिसर ले आये. इस दौरान देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.
मामले की जांच शुरू
चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार ने कहा कि मांस की जांच के लिए नमूना परीक्षण के लिए भेजा जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वह किस प्रकार का मांस है. प्रथम दृष्टया यह प्रतिबंधित मांस प्रतीत हो रहा है. मामले में चालक से पूछताछ जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है