बोकारो, बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को संयंत्र के पूरे सीआरएम काम्प्लेक्स व एचआरसीएफ विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायजा लिया. श्री तिवारी ने संबंधित विभाग के अधिशासियों व कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की. उन्हें पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीइ) का इस्तेमाल व सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया. सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
निदेशक प्रभारी के साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) आनंद रौतेला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, सीआरएम-III के मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार सीआरएम-I एंड II विभाग के विभागाध्यक्ष बिश्वजीत मिश्रा महाप्रबंधक (सीआरएम-I एंड II), एचआरसीएफ विभाग के विभागाध्यक्ष सहित संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम, दिलायी गयी शपथ
बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसमें विभिन्न विभागों के लगभग 77 अधिकारी-कर्मी-निविदा कर्मी शामिल हुए. प्रतिभागियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. गैस सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. सुरक्षा विभाग से सहायक महाप्रबंधक सुखदेव महतो, सहायक प्रबंधक विराट चौधरी व ऊर्जा प्रबंधन विभाग से सहायक महाप्रबंधक दिलीप तिर्की व विनीत तिर्की उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

