21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : 842 निजी व सरकारी विद्यालयों को यू-डायस प्लस में छात्रों का डाटा पूर्ण करने का निर्देश

Bokaro News : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को लिखा पत्र, 18 फरवरी तक कार्य पूरा करने का आदेश

बोकारो, जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो जगरनाथ लोहरा ने सोमवार को 842 निजी व सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र लिखकर यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्रों का डाटा कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीइओ ने पत्र में बताया है कि 31 दिसंबर 2024 तक छात्रों का डाटा कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था. खेद के साथ अंकित करना है कि संबंधित प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/प्रभारी के कार्य के प्रति उदासीनता के कारण कार्य को 17 फरवरी तक पूर्ण नहीं किया गया है. फलस्वरूप भारत सरकार को अंतिम रूप से आंकड़ा प्रेषित नहीं जा सका है. जबकि अधोहस्ताक्षरी स्तर से कई बार विभिन्न पत्रों व ऑनलाइन वीसी के माध्यम से इस संदर्भ में निर्देश दिया जा चुका है. निर्देशित किया जाता है कि 18 फरवरी के शाम पांच बजे तक विद्यालय कॉलेज/ मदरसा में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का डाटा पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. कहा कि भारत सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं का डाटा पूर्ण नहीं रहेगा उनका डाटा हटा दिया जायेगा. यदि यू-डायस आंकड़ों के अद्यतीकरण नहीं होने से किसी भी छात्र-छात्रा का आंकड़ा हटता है, तो वैसी स्थिति में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन स्वयं जिम्मेवार होंगे.

डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल में इन-हाउस प्रशिक्षण का आयोजन

बोकारो, डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानीपोखर परिसर में सोमवार को सीबीएसइ की ओर से ‘मूल्य आधारित शिक्षा’ पर शिक्षकों का इन-हाउस प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. इसमें रिसोर्स पर्सन अंग्रेजी शिक्षिका माधुरी सिंह ने विषय पर प्रस्तुति दी. इंटरैक्टिव सत्र में माधुरी सिंह ने शिक्षकों से विभिन्न प्रश्न पूछे. प्राचार्य मुकेश कुमार ने शिक्षकों को एक्टिविटी के माध्यम से पढ़ाने की अपील की. स्कूल के उप प्राचार्य आलोक चतुर्वेदी ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया. मौके पर गीता सिंह, सरिता सिन्हा, विभा रानी, सुधा सिन्हा, साक्षी कुमारी, प्रीति झा, अनु सिंह, शकुंतला कुमारी, गीता देवी, आरती कुमारी शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन बिंदु सिंह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें