बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा व पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने शनिवार को बोकारो परिसदन परिसर में पौधरोपण किया. उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़–पौधे जरूरी है. ये हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं. धरा को हरा-भरा करने व जीवन को बचाने के लिए सबको पौधरोपण का संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने जिलावासियों से इस बार अपने आस-पास कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की.
पौधरोपण करना सबकी जिम्मेदारी : एसपी
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण करना सबकी जिम्मेदारी है. हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. पर्यावरण स्वच्छ है, तभी जीवन स्वस्थ है. पौधे जब बड़े होते हैं, तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं. उन्होंने भी आम जनों से बढ़-चढ़ कर पौधारोपण करने की अपील की.झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में किया पौधरोपण
जिला समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में शनिवार को पौधरोपण किया गया. अध्यक्षता कर्तव्य पदाधिकारी सह कंपनी कमांडर आनंद कुमार नायक ने किया. पौधरोपण में कंपनी कमांडर आनंद कुमार नायक, कार्यालय मुंशी केदारनाथ सिंह, राजेश कुमार रवि, जयप्रकाश सिंह, राजन मांझी, रितेश कुमार, संतोष कुमार, गौतम कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार मंडल ,ऋषि कुमार, विनोद कुमार के अलावा गृह रक्षक भक्ति प्रसाद मंडल, सुशील कुमार, विकास कुमार, मंटू सिंह सहित वन विभाग से आये कर्मी व महिला गृह रक्षक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है