तलगड़िया, सियालजोरी थाना क्षेत्र के देवग्राम गांव में रविवार की रात चार घरों का ताला तोड़कर लाखों की नगदी समेत जेवरात की चोरी कर ली गयी. सोमवार की सुबह भुक्तभोगियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंची व जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि गांव के परीक्षित रजक, जगेश्वर रजक, आनंद रजक व मिथुन रजक के घरों में चोरी हुई है. चारों ने चाेरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गांव के लोग हैं भयभीत
पीड़ित परीक्षित रजक ने पुलिस को बताया कि रात करीब 8.30 बजे खाना खाकर परिवार संग घर के एक कमरे में सो रहे थे. रात के करीब एक बजे भतीजे ने कॉल किया कि, जल्दी उठो कुछ आवाज आ रही है. जब उठे तो देखा कि दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा समान बिखरा था. चोरों ने अलमीरा में रखे चांदी का मंगलसूत्र 10 ग्राम, सोने का झुमका दो पीस 10ग्राम, चांदी का 250ग्राम की एक चेन, चांदी का पायल 80ग्राम, चांदी की चूड़ी 10 पीस सौ ग्राम, पान चुटरी आदि जेवरात जिसकी अनुमानित मूल्य 80 हजार रुपये के अलावा 26 हजार नगद राशि की चोरी हुई हैं. इसी तरह अन्य तीन घरों में भी ताला तोड़ कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. चोरी की घटना से गांव के लोग काफी भयभीत हैं.
पिछले दिनों भी हुई थी चोरी
बता दें कि विगत दिनों बनगड़िया ओपी क्षेत्र के डिबरदा गांव में आधा दर्जन घरों से करीब 10 लाख की संपत्ति की चोरी हुई थी. पुलिस उस घटना को अब तक पटाक्षेप नहीं कर सकी कि दूसरी घटना घट गयी. बनगड़िया ओपी से महज दो किलोमीटर की दूरी पर डिबरदा गांव है, जबकि देवग्राम बनगड़िया ओपी व सियालजोरी थाना के बीच है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है