41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

Bokaro News : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जैनामोड़ रेफरल अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी, सरकार व विभाग को मांगों से कराया गया अवगत, नहीं हुई पहल

Audio Book

ऑडियो सुनें

जैनामोड़, जैनामोड़ रेफरल अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसमें 54 कर्मी शामिल है. कर्मियों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया. कर्मियों ने कहा कि लगभग चार माह के बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान हो. हर माह एक से 10 तारीख के बीच वेतन भुगतान हो. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के लिए इएसआइ, इपीएफ, बीडीए समेत मूलभूत सुविधाएं लागू की मांग की. कहा कि इन मांगों को लेकर कई बार सरकार व विभाग के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुआ. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बताया कि सभी कर्मी राइडर सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड रांची कंपनी के अधीन कार्यरत हैं. मौके पर रंजन सिन्हा, जयराम महतो, उमेश कुमार ठाकुर, कृष्णा महतो, अमित मिश्रा, अरविंद मंडल, अमित तिवारी, अफताब आलम, दीपक कुमार, सत्यनारायण कपरदार, मनोज कुमार, लोकनाथ महतो, शिला शांडिल्य, सुनीता कुमारी, वेदनी दिगार, तबस्सुम खातून आदि शामिल थे.

सीएचसी चंदनकियारी के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

चंदनकियारी, चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र में पदस्थापित आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी बुधवार से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इससे स्वास्थ्य सेवा बाधित हो गयी. चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मी सीएचसी के सामने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठ गए. कर्मियों ने कहा उन्हें आठ माह से मानदेय के साथ अन्य राशि का भुगतान नही किया गया है. 2019 से लंबित इपीएफ के अलावा टीए, डीए व एडीए का ससमय भुगतान किया जाए. नयमानुसार पे स्लिप और मानदेय का भुगतान समय से किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel