बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर वन शिमला कॉलोनी में बुधवार की रात जॉर्ज इग्नासियुस बारला (25 वर्ष) को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करनेवाला ज्वाकिम तिर्की (35 वर्षीय) रात को ही थाना में पकड़ लिया गया. यह जानकारी गुरुवार को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने दी. बताया कि चाकू मारने के बाद ज्वाकिम तुरंत थाना पहुंचा और जॉर्ज के खिलाफ रिपोर्ट लिखने कहा कहा. इसी बीच उसपर शक हुआ. पूछताछ करने पर ज्वाकिम थाना से भागने लगा. भागने के क्रम में पुलिस अधिकारी ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पूछताछ के बाद आरोपी ने चाकू मारने की बात स्वीकार ली. इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. घायल का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल व बीजीएच में जाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. घायल जॉर्ज पढ़ाई करता है, जबकि आरोपी मजदूरी का काम करता है.
आरोपी के खिलाफ करायी प्राथमिकी
शिमला कॉलोनी निवासी जोसेफ बारला ने गुरुवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उनका पुत्र जॉर्ज इग्नासियुस बारला चार जून की रात लगभग नौ बजे खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था. इतने में पड़ोस में रहनेवाला ज्वाकिम तिर्की ने मेरे बेटे पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया. चाकू से गर्दन पर कई वार किया. इस कारण मेरा पुत्र लहूलुहान होकर गिर पडा. सूचना मिलने के बाद हमसभी दौड़े. तब तक ज्वाकिम फरार हो गया. अपने पुत्र को लेकर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल गये. चिकित्सकों ने बताया कि जॉर्ज की स्थिति नाजुक है. चाकू के गंभीर वार के कारण मष्तिस्क काम करना बंद कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है