बोकारो, कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग के अंतर्गत सल्फेट प्लांट में कार्यरत ठेका कर्मियाें ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आक्रोश प्रर्दशन किया. बताया कि वहां के महाप्रबंधक के दवाब में 98 प्रतिशत मजदूरों की वेतन में से 30 से 50 प्रतिशत तक का पैसा वापस लिया जा रहा है. इसको लेकर कोक ओवेन के ठेकाकर्मियों ने सल्फेट प्लांट मे 17 की प्रथम पाली सुबह छह बजे से, 18 अप्रैल की रात्रि पाली यानि 19 अप्रैल की सुबह छह बजे तक के लिए पूरा चक्का जाम करने के लिए व अन्य मांगों को लेकर विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पहुंचे व अपना विरोध जताया.
मांगों को पूरा करें प्रबंधन : बीके चौधरी
नेतृत्व जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री सह झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य बीके चौधरी ने किया. श्री चौधरी ने कहा कि मजदूरों का यह आक्रोश और हुंकार बता रहा है कि सल्फेट प्लांट के मजदूरों अब अपनी खून पसीना से कमाये वेतन में से एक पैसा भी नहीं लौटाने वाले हैं. कहा कि वर्तमान में सभी ठेकाकर्मी को साइकिल एलाउंस, रात्रि पाली भत्ता, कैंटीन भत्ता, इंसेंटिव रिवार्ड, इसआइ से हट गये एस डब्लू को परिवार सहित बीजीएच में मुफ्त इलाज, मेडिकल जांच के माध्यम से मजदूरों के छंटनी पर रोक लगाए, पूरा सुरक्षा उपकरण दिया जाना चाहिए आदि को पूरा करें. इसके बाद 11 सूत्री मांग पत्र सह हड़ताल नोटिस विभागाध्यक्ष को दिया गया.प्रदर्शन में ये थे शामिल
प्रदर्शन में यूनियन के संयुक्त महामंत्री अनिल कुमार, एनके सिंह, एसके सिंह, सीकेएस मुंडा,रौशन कुमार, तुलसी साह, आरभी सिंह, एके मंडल, बिनोद कुमार, मोहली, रमेश्वर उरांव, हरेंद्र लहरी, आई अहमद, रामा रवानी, विजय कुमार साह, बालेसर राय आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

