13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : निर्वाचन कार्य बेहतर बनाने के लिए राजनीतिक दलों से मांगा गया सुझाव

Bokaro News : उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और त्रुटियों को दूर करने की दी जानकारी

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें निर्वाचन कार्य का सशक्त बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों से सुझाव मांगा गया. डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने बताया कि ज्ञानेश कुमार को भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नियुक्त किया गया है. उन्होंने निर्वाचन कार्य को सशक्त बनाने से संबंधित 33 स्टेकहोल्डर को चिन्हित किया है, जिन्हें और सक्षम बनाना चाहते हैं. साथ ही सभी स्टेकहोल्डर के सुझाव एवं शिकायत प्राप्त कर संवैधानिक फ्रेमवर्क के अंतर्गत काम करते हुए उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की जा रही है.

डीइओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के संवैधानिक अनुच्छेद, लोक प्रतिनिधि अधिनियम-1951, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960-1961 व सभी प्रकार के हैंडबुक-मैनुअल्स भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in पर उपलब्ध है. उन्होंने पार्टी प्रतिनिधियों को मतदाता सूची से संबंधित कार्य की जानकारी दी. मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय या टोल फ्री नंबर 1950 डायल कर दर्ज करा सकते हैं. कॉल रिसीव कर निर्वाचन संबंधित शिकायत को निष्पादन के लिए शिफ्ट वार हेल्प डेस्क मैनेजर को तैनात किया गया है. डीइओ ने बताया कि बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, त्रुटि को दूर करने, नाम को स्थानांतरित करने आदि एक सतत प्रक्रिया है, जो कि निरंतर किया जा रहा है. इसके तहत एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर को आहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जाड़ने, हटाने व शुद्धिकरण का कार्य जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के प्रवेक्षण में किया जा रहा है. पिछले दिनों संपन्न हुए लोकसभा व विधानसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित भी चर्चा हुई. सभी पार्टी प्रतिनिधियों ने सफल व शांतिपूर्ण माहौल में दोनों चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीइओ व पूरी टीम को बधाई दी.

ये थे मौजूद

मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत झारखंड मुक्ति मोरचा के जय नारायण महतो, कांग्रेस के नजीर अहमद, कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के रफीक, आरकेपी वर्मा, आम आदमी पार्टी के विधान चंद्र राय, आजसू के बांके बिहारी सिंह, भाजपा के संजय त्यागी, राजद के बीएन यादव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel