बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में सत्र 2025-26 में नवनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को सम्मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 570 छात्र-छात्रा शामिल हुए. मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी अधिशासी निदेशक, सेल-बोकारो स्टील प्लांट सहित विशिष्ट अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार व हेडमास्टर गोपाल चंद मुंशी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. राजश्री बनर्जी ने कहा कि आज का समाज अनुशासनहीनता, आपसी रंजिश, असहिष्णुता व प्रतिस्पर्धा से भरा पड़ा हैं. आवश्यकता है कि आप सभी समाज को बेहतर बनाने के लिए संरचनात्मक योगदान दें. इसके लिए जरूरी है कि आपकी सोच संकीर्ण न हो. सफल बनने में आपकी मेहनत तो आवश्यक है, साथ ही विद्यालय में अन्य गतिविधियों में भी रूचि रखे. परीक्षा में नंबर लाना हीं सब कुछ नहीं है. पता चला कि नंबर के दौर में कॅरियर बनाते बनाते आगे इतना बढ़ गये कि बाकी खुशियां पीछे छूट गयी. राजश्री बनर्जी ने 10वीं के प्रथम तीन टॉपर को नगद 15000 का चेक भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अंजलि मिश्रा व मीनाक्षी ने किया. मौके पर प्राचार्य सूरज शर्मा, सुधा बाला, डॉ रोशन शर्मा, छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता-पिता व अभिभावक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है