चास, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा बोकारो जिला ने बुधवार को चास नगर निगम कार्यालय के समक्ष निकाय चुनाव से संबंधित विभिन्न जनहित मुद्दों को लेकर धरना सह प्रदर्शन किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय व संचालन जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश तापड़िया व जिला उपाध्यक्ष धीरज झा ने किया. भाजपाइयों ने चास नगर निगम चुनाव की तिथि की शीघ्र घोषणा करने, नगर निगम चुनाव दलीय आधार व इवीएम मशीन के माध्यम से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने की मांग की. आइटीआई मोड़ से भाजपा कार्यकर्ता विरोध मार्च करते हुए धरना स्थल पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यक्रम के निमित्त नियुक्त प्रभारी चंदनकियारी के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव समय पर नहीं कराये जा रहे हैं, तिथि घोषित नहीं हो रही है. दलीय आधार पर चुनाव कराने से सरकार भाग रही है और इवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात हो रही है. यह दर्शाता है कि यह सरकार चुनाव परिणाम से डरी हुई है. उसको पता है चुनाव हुआ तो सभी सीटों पर हार निश्चित है. कहा पिछले छह सालों में हेमंत सरकार ने निगम कार्यालय को लूट का अड्डा बना दिया है.छह वर्षों से निकाय चुनाव ना कराना लोकतंत्र का हत्या : पीएन सिंह
पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में जनविरोधी सरकार चल रही है. राज्य सरकार को लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है. झामुमो के नेता और उनके अधिकारी सिर्फ सरकारी खजाने को लूटने में लगे है. झारखंड की वर्तमान सरकार ने 06 वर्षों से नगर निकाय चुनावों को रोककर रखा, यह लोकतंत्र की हत्या है. जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी.जारी रहेगा संघर्ष : बिरंची नारायण
बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. हमलोग आज यहां किसी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र के अधिकार, नगर की आवाज और जनहित के लिए एकत्रित हुए हैं. कहा कि जब तक चास की जनता को उनका लोकतांत्रिक हक नहीं मिल जाता, भाजपा का यह संघर्ष जारी रहेगा. जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि चास नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर है. सभी कार्यों में अनियमितता हो रही है. जनहित से जुड़े कोई कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष हरिपद गोप ने किया.
ये हुए शामिल
मौके पर कार्यक्रम के संयोजक टिंकू तापड़िया, धीरज झा, संजय त्यागी, पूर्व जिप चेयरमैन मिहिर सिंह, अर्चना सिंह, मुकेश राय, निवर्तमान उपमहापौर अविनाश कुमार, डॉ परिंदा सिंह, राजीव कंठ, कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, विक्रम कुमार महतो, अरविंद राय, हरिश चंद्र सिंह, अमर स्वर्णकार, हरिपद गोप, विक्की राय,अविनाश सिंह, रितु रानी सिंह, धर्मेंद्र महथा, ऋषभ राय, रघुनाथ टुड्डू, अरविंद दूबे, रंजीत वर्णवाल, प्रकाश दास, रंजू देवी, ब्रज दुबे, पंकज शेखर, बबलू चौबे, पन्नालाल कांदू, बुद्धेश्वर घोषाल, हारु झरियात, प्रीति गुप्ता, सुनिता देवी, बबिता देवी, काजल देवी, मोहन गोराई, सुरभि देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

