Bokaro News : पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी : डीएसइ

Bokaro News : मोहनडीह स्थित दी ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने दिखाया दमखम.
जैनामोड़, मोहनडीह स्थित दी ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि डीएसइ डॉ अतुल कुमार चौबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेल का भी महत्व है. उन्होंने कहा कि हमें आखिरी दम तक प्रयासरत रहना चाहिए. निदेशक सह प्राचार्य डॉ आमिर हुसैन एवं अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने स्कूल की उपलब्धियां बतायी. प्रतियोगिता में ग्रेविटी हाउस ने प्रथम व डिगनिटी हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, टॉफी रेस, टनल रेस, स्पून मार्बल रेस, बुक बैलेंसिंग, फ्रॉग रेस, थ्री लेग्ड रेस, कबड्डी, कॉक फाइटिंग, गेट रेड्डी फॉर स्कूल, म्यूजिकल चेयर, रिले रेस आदि 33 से भी अधिक स्पर्धा शामिल रही. मौके पर आशिया खातून, सकीना खातून, सुनील कुमार सेन, निखत परवीन, रिंकू कुमारी, सुनीता कुमारी, पुरनूर सबा, तस्मिया परवीन, उदय कुमार पांडेय, सुजा नायर, बिनोद महतो, मेनका कुमारी, मो सफिरुद्दीन आदि उपथित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




