एसएनसीयू का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आइसीयू इंचार्ज डॉ सौरव सांख्यान, डॉ कामख्या प्रसाद व डॉ निशांत कुमार को निर्देश दिया कि गहन चिकित्सा कक्ष में पदस्थापित चिकित्सक व नर्स को प्रशिक्षित करें. निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ प्रसाद ने आइसीयू, सीसीयू व एसएनसीयू में मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. उपस्थिति पंजिका, मरीज के इलाज संबंधी रिकार्ड को देखा. सदर डीएस डॉ एनपी सिंह को रोस्टर के अनुसार कडाई के साथ ड्यूटी देने का निर्देश दिया.
सीएस ने की मरीजों को मिल रहे भोजन की जांच
अस्पताल निरीक्षण के दौरान सीएस डॉ प्रसाद ने मरीजों को मिल रहे भोजन की जांच की. इस दौरान उन्होंने दाल, भात व सब्जी को खाकर देखा. भोजन बांटनेवाले को गुणवत्ता में और सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएस डॉ सिंह से लगातार भोजन की गुणवत्ता जांचने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

