बोकारो, समाहरणालय सभागार में डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने शनिवार को नौकरी की मांग को लेकर बीएसएल प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप विस्थापित अप्रेंटिस संघ के प्रदर्शन व उसके बाद घटनाक्रम सहित व रामनवमी पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. डीसी ने कहा कि जिले की स्थिति सामान्य है. आमजन अपने दैनिक दिनचर्या में लौट गये है. विधि व्यवस्था की कहीं कोई समस्या नहीं है. अगर विधि व्यवस्था संधारण में कोई समस्या उत्पन्न करता है, तो असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्ती से निबटेगा. किसी भी तरह के सार्वजनिक व निजी संपत्तियों के नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी की जा रही है. पूरी स्थिति पर पैनी नजर है. चास अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 लागू है. जिला प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था का संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डीसी ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों व पक्षों की उपस्थिति में हुई वार्ता में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के धरना-प्रदर्शन की घटना में मृतक प्रेम कुमार महतो के परिजनों को बीएसएल प्रबंधन द्वारा 50 लाख मुआवजा व परिवार के एक सदस्य के नियोजन पर सहमति बनी. विस्थापितों की अन्य मांगों के लिए बीएसएल प्रबंधन व विस्थापितों के साथ प्रति माह के 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी व अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर सुनवाई की जायेगी.घटनाक्रम की जांच को लेकर कमेटी गठित, जांच प्रतिवेदन पर होगी कार्रवाई : एसपी
एसपी श्री स्वर्गियारी ने कहा कि तीन अप्रैल को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष विस्थापित अप्रेंटिस संघ की ओर से मांगों को लेकर धरना व प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विस्थापित संघ व सीआइएसएफ बलों के बीच झड़प में विस्थापित संघ के प्रेम कुमार महतो की मृत्यु मामले की विस्तृत जांच के लिए डीसी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. इसमें एसडीओ चास प्रांजल ढ़ाडा कमेटी की अध्यक्षता करेंगी. बतौर सदस्य सिटी डीएसपी व कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो जया कुमारी शामिल हैं. प्रशासनिक भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज व मीडिया से प्राप्त फुटेज के अलावा अन्य साक्ष्यों के माध्यम से कमेटी जांच कर विस्तृत जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेगी. इस पर आगे की कार्रवाई होगी. वर्तमान में वीडियो फुटेज के माध्यम से असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है.सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें रामनवमी
जिला प्रशासन रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. सभी जरूरी तैयारियां कर ली गयी है. चिन्हित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. ये थे मौजूद, मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार व सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

