14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गर्मी का साइड इफेक्ट : सदर अस्पताल में ओपीडी का समय सारणी बदला

Bokaro News : अब सुबह आठ से दोपहर 12 बजे व अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक चलेगा ओपीडी, आठ बेड का हीट वेव वार्ड तैयार, सभी जरूरी जीवन रक्षक दवाएं व स्लाइन उपलब्ध

बोकारो, अप्रैल माह में ही झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. इस कारण आमलोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. बढ़ती गर्मी के साइड इफेक्ट से लोगों को बचाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को ओपीडी के समय सारणी में बदलाव किया है. अब अस्पताल में प्रथम पाली के ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे व दूसरे पाली के ओपीडी का समय अपराह्न तीन बजे शाम पांच बजे तक होगा. मरीजों को सुविधा पूर्व की ओपीडी समय के अनुसार मिलेगा.

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार : उपाधीक्षक

इधर, अस्पताल में आठ बेड का हीट वेव वार्ड बनाया गया है. वार्ड में सभी जरूरी जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ ओआरएस व स्लाइन काफी मात्रा में रखा गया है. इमरजेंसी व दवा वितरण काउंटर में पर्याप्त संख्या में ओआरएस सहित अन्य जरूरी दवाओं को रखा गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि अस्पताल आनेवाले सभी मरीजों को गर्मी से बचने की सलाह के साथ ओआरएस दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

निजी अस्पताल अलर्ट मोड पर

जिले के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सभी निजी अस्पतालों व सरकारी अस्पतालों को एक पत्र जारी किया है. पत्र में भीषण गर्मी के कारण लू लगने की शिकायत लेकर अस्पताल आने वालों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही सलाह दी गयी है कि इमरजेंसी की स्थिति में इलाज के साथ मरीज को सदर अस्पताल के हीट वेव वार्ड में इलाज के लिए रेफर करे. किसी भी हाल में मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. अस्पताल प्रबंधन व संचालक ध्यान रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel