चास, रामनवमी के अवसर पर श्याम सखी मंडली अखाड़ा समिति, चास-बोकारो की ओर से सात अप्रैल को बाइपास से शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को समिति की सदस्यों ने चास बाइपास स्थित कार्यालय में बैठक की. समिति की संरक्षिका रितु रानी सिंह ने कहा कि शोभायात्रा में चास-बोकारो की एक हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी. शोभायात्रा में महिलाएं व युवतियों द्वारा अपने कौशल एवं परंपरागत युद्ध कलाओं का प्रदर्शन किया जायेगा.
सनातन संस्कृति की रक्षा एवं मातृशक्ति की जागरूकता उद्देश्य
रितु रानी सिंह ने कहा कि कहा यह शोभायात्रा सनातन संस्कृति की रक्षा एवं मातृशक्ति की जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. इससे सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की प्रेरणा मिलेगी. शोभायात्रा चास बाईपास से शुरू होकर धर्मशाला मोड़, महावीर चौक व पुराना बाजार चेकपोस्ट होते हुए पुनः बाइपास पहुंचकर संपन्न होगी. मौके पर रीना सिंह चौहान, रुपा सिंह, ममता सिंह, नीलू सिंह, सुनीता साव, अर्चना गुप्ता, सुनीता जी, सीमा बाउरी, अंजना बाउरी, प्रेमा दि, शर्मिला, वर्षा, बिना, सुनीता ,पूजा, शोभा, निकी, ममता यादव, मधु सिंह, राजदेव सिंह, अरुण राय, विकास अग्रवाल, मुकेश, बबलू सिंह, वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

