बोकारो, कहने को फगुआ बीता है और चैत का माह शुरू हुआ है. लेकिन, मौसम ने इस तरह से करवट बदली है कि जेहन में सावन का अहसास होने लगा है. गुरुवार से बोकारो के मौसम में बदलाव हुआ. हल्की बूंदाबांदी का जो दौर शुरू हुआ था, वह शुक्रवार को भी जारी रहा. स्थिति ऐसी रही कि पूरे दिन सूर्य के दर्शन दुर्लभ रहा. अहले सुबह से बारिश की झड़ी लगी, जो देर शाम तक लगातार जारी रहा. बारिश का असर तापमान पर देखने को मिला. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राहगीरों व दिहाड़ी मजदूरों को हुई परेशानी
बारिश का असर सामान्य जनजीवन पर देखने को मिला. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. राहगीर से लेकर दिहाड़ी मजदूरों को बारिश के कारण गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हुई. आमतौर पर व्यस्त रहने वाली सड़क बारिश के कारण सुनसान देखी गयी. सिटी सेंटर में भी आम दिनों के मुकाबले चहल-पहल कम देखी गयी. बारिश से बोकारो समेत ग्रामीण क्षेत्र की रफ्तार बहुत हद तक थम गयी.
किसान परेशान, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बारिश से एक ओर मौसम सुहावना हुआ. बढ़ती गर्मी के प्रकोप पर विराम लगा. जंगल में लगती आग थम गयी. लेकिन, दूसरी तरफ किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर, सब्जी की खेती करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारों की माने तो भिंडी, करेला, नेनूआ समेत अन्य लतर वाली सब्जी में आसमानी पानी से विभिन्न प्रकार का रोग फसल को पकड़ता है. इस संबंध में कृषि विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गयी है. सब्जी के अलावा जिला के कई गांव के खलिहान में गेंहू व सरसों की फसल रखा हुई है. बारिश के कारण इनको नुकसान हो रहा है.रविवार तक ऐसा ही रह सकता है मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने 22 मार्च तक झारखंड के लिए 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व ओलावृष्टि को लेकर एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से सुरक्षा सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है. जानकारों की माने तो 23 मार्च को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि, रविवार को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

