पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर लुकइया ग्राम के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार दुकानदार की मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम 5.30 बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने सड़क जाम कर दी. जानकारी के अनुसार कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलिसाड़म ग्राम निवासी अमीन मुर्मू उर्फ लुगु मुर्मू (32 वर्ष) राशन व अन्य सामान पेटरवार से लेकर अपना घर जा रहा था कि लुकइया के निकट निर्माणाधीन फोरलेन के क्रांसिंग के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही अमीन की मौत हो गयी. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया गया कि भारत माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन फोरलेन की कंपनी का ट्रेलर है, जिसे घटनास्थल पर खड़ा कर चालक भाग गया. ग्रामीणों ने एन एच 23 को जाम कर दिया. ग्रामीण व परिजन उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. बताया गया कि निर्माणाधीन सड़क से घटनास्थल व आसपास में धूल का आवरण बना रहता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है. सड़क निर्माण कंपनी की ओर से सही ढंग से पानी नहीं डाला जाता है. जिससे दुर्घटना होते रहती है. अमीन दुकान चला कर अपने परिवार का भरण -पोषण करता था, इसकी मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया. तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. बड़ी बेटी मीना कुमारी (14 वर्ष ), रुपेश मुर्मू (12 वर्ष) व रीना कुमारी (10 वर्ष) है. पत्नी शोभा देवी सहित अन्य परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. आश्वासन के बाद रात करीब 10.15 सड़क जाम हटाया गया.
हार्ट अटैक से झामुमो कार्यकर्ता की मौत
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारिद पंचायत के जरुवाटांड़ गांव निवासी सह झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता गुलाम मोइनुद्दीन उर्फ गोल्डन ( 36 वर्ष) की शनिवार को अपने निवास स्थान में शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. तबीयत खराब होने पर परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये, जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. पार्थिव शरीर दो फरवरी को जरूवा टांड़ स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है