पेटरवार, पेटरवार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र बोकारो में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनिल कुमार ने किया. जिले के सभी प्रखंडों से 300 से अधिक किसानों ने भाग लिया. सात महिला किसानों को सम्मानित किया गया.
डॉ अनिल ने बताया कि कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन किया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के खातों में सीधे 2000 रुपये का हस्तांतरण किया. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें और जिन किसानों का धन रुक गया है, वे कैसे प्राप्त करेंगे, इस पर जानकारी दी गयी. इ-केवाइसी, आधार सीडिंग, और लैंड सेटिंग से संबंधित जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी. गोमिया के बीटीएम बबलू सिंह ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट और किसान सम्मान निधि योजना के तहत चलंत सोलर पंप सेट योजना के बारे में जानकारी साझा की.ये थे मौजूद
कार्यक्रम में बोकारो जिले के नौ प्रखंडों के बीटीएम, एटीएमए जनसेवक, किसान मित्र और पैक्स के अध्यक्ष, एफपीओ के सदस्य आदि ने भाग लिया. मौके पर वैज्ञानिक उदय कुमार सिंह, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडे, दुर्गा प्रसाद, रूपलाल मरांडी, अभय कुमार, मोहम्मद जुनैद आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है