बोकारो, सेक्टर-12 डी में गुरुवार की शाम करीब छह बजे 1229-1240 वाले जर्जर ब्लॉक की सीढ़ी अचानक गिर गयी. कुछ हिस्सा हवा में लटक गया. बारिश के कारण आवासधारी बाहर नहीं थे. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हां, सीढ़ी गिरने के कारण सेकेंड फ्लोर (1232-1240) के आवासधारी फंस गये. इसकी सूचना बोकारो स्टील प्रबंधन को दी गयी. नगर सेवा विभाग के सिविल की टीम पहुंची व स्थल का जायजा लिया.
प्रबंधन नहीं कर रहा कोई ठोस पहल
ब्लॉक में रहने वाले कर्मियों ने बताया कि ब्लॉक पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. प्रबंधन इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. सेकेंड फ्लोर पर फंसे आवासधारियों ने कहा कि ब्लॉक के साथ-साथ आवास की स्थिति भी ठीक नहीं है. पूरी तरह से खतरों के बीच हम लोग रहने को विवश हैं. ब्लॉक में रहने वाले आर यादव, महावीर मंडल, जी मांझी, आर राम, अजय कुमार सिंह, केके मिश्रा व एम मुंडा ने बताया कि अक्तूबर 2024 में जर्जर ब्लॉक, सीढ़ी व छज्जा की लिखित शिकायत नगर सेवा विभाग को कर चुके हैं. कर्मी सुबह होने का इंतजार करते रहे.
चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक व क्वार्टरों की मरम्मत करा रहा बीएसएल
वहीं बोकारो स्टील प्रबंधन ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी सेक्टरों में ब्लॉक व क्वार्टरों की मरम्मत करायी जा रही है. इसके तहत आवासों के अनुरक्षण के तहत एक्सटर्नल मेंटेनेंस के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है. सेक्टर चार इ, फोर एफ व फोर जी में 400 से अधिक ब्लॉक्स का एक्सटर्नल मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिया गया है. सेक्टर छह, सेक्टर नौ सी व सेक्टर नौ बी में 500 ब्लॉक में एक्सटर्नल मेंटेनेंस का कार्य प्रगति पर है. इस वर्ष 400 से अधिक आवासीय ब्लॉक्स में एनबीसीसी के माध्यम से एक्सर्टनल का काम कराया जायेगा. आवासों में रूफ लीकेज की समस्या के निदान के लिए 650 आवासों के रूफ लीकेज की मरम्मत की गयी है. सेक्टर 12 के 17 ब्लॉक को बीएसएल के नगर प्रशासन – सिविल विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त घोषित किया गया है. जर्जर चिन्हित ब्लॉक की मरम्मति का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

