पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उतासारा पंचायत के सलगाडीह गांव में आदिवासी युवा शक्ति की ओर से सरहुल पूजा सह मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पाहन नागेश्वर मुंडा ने पूजा -पाठ और आदिवासी महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. आदिवासी भाषा संस्कृति व वेशभूषा में बाजे -गाजे के साथ महिला -पुरुषों ने गीत-नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. वहीं दूसरी ओर छोटे छोटे बच्चों का दल ढोल-नगाड़े व मांदर की थाप पर थिरकते नजर आया.
भगवान बिरसा मुंडा को किया गया नमन
इस दौरान सलगाडीह से एक शोभायात्रा निकाली गयी, जो लुकैया स्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक तक पहुंची. जहां पर भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मौके पर दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा, उत्तासारा पंचायत के पूर्व मुखिया महेंद्र मुंडा, दिनेश मुंडा, शिक्षक कार्तिक बेदिया, शिक्षिका अनिता कुमारी, गंगाधर बेदिया, निर्मल मुंडा, राजू मुंडा, पंकज कुमार महतो, कुमु मुंडा, युगेश, बासुदेव, अजीत, अरुण, राकेश मुंडा आदि लोग मौजूद थे.
29 नेत्र रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
पेटरवार, पेटरवार के पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में एक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 29 लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय चौधरी ने करके इंट्रा आकुलर लेंस का प्रत्यारोपण किया. जिन नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया, उन्हें गुरुवार को एक महीने की दवा देकर अस्पताल से छुट्टी दी गयी. इस शिविर को सफल बनाने में सुधीर कुमार चौहान, भुनेश्वर महतो, मंजू लकड़ा, रिंकू, बंटी आदि का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

