10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जिले में धूमधाम से मना सरहुल, मांदर की थाप पर जमकर झूमे लोग

Bokaro News : सरना समाज ने सरना स्थल सेक्टर आठ ए से निकाली शोभायात्रा, पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए बोकारोवासी, नयामोड़ बिरसा चौक पर शोभायात्रा पहुंचकर सभा में हुई तब्दील

बोकारो, बोकारो में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान स्थानीय सरना स्थल सेक्टर आठ ए में सरना समाज के पाहन चमरा लकड़ा व सरना स्थल सेक्टर 12 के सुभाष पाहन ने पूजा-अर्चना कराकर शोभायात्रा की शुरुआत की. इसमें आदिवासी महिलाएं, युवतियां व युवक पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. वहीं, छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. ढोल, नगाड़े व मंदार की थाप पर लोग झूमते गाते नजर आये.

शोभा यात्रा सरना स्थल सेक्टर आठ ए से सेक्टर नौ बसंती मोड़, सेक्टर चार गांधी चौक, सेक्टर टू राजेंद्र चौक होते हुए नयामोड़ बिरसा चौक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. शोभा यात्रा में विभिन्न स्थानों गुमला कॉलोनी, कार्तिक नगर, विकास नगर, गाड़ा बासा, प्रकाश नगर, बसंती मोड़ी, कुर्मीडीह, 43 मोड़, लेवाटांड़ के नृत्य दल के लोगो ने आदिवासी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की.

प्रकृति से प्रेम की सीख देता है सरहुल पर्व : जयमंगल उरांव

सरहुल पूजा कमेटी के अध्यक्ष जयमंगल उरांव ने सभी को सरहुल पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सरहुल प्राकृतिक का महान पर्व है और जबतक प्रकृति सुरक्षित है तभी तक जीवन सुरक्षित है. उपाध्यक्ष पवन कुमार उरांव ने सरहुल पर्व में सखुआ पेड़ के महत्व पर प्रकाश डाला.

शोभा यात्रा को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

पूजा व शोभायात्रा को सफल बनाने में देवाश्री टोप्पो, मीना बाखला, अजय तिर्की, कामदेव उरांव, संजू सामंत, राजीव मुंडा, राजदीप मुंडा, नकुल लकड़ा, सिकंदर टोप्पो, विनय उरांव, विनोद उरांव, राजीव उरांव, शंकर उरांव, मनीष मुंडा, महेश मुंडा, अघनु उरांव, न्यूटन उरांव, कामदेव उरांव, विक्की लोहरा, रवि उरांव, रोशन गोंड आदि का योगदान रहा.

बालीडीह में पर्व की रही धूम

बालीडीह 43 मोड़ शिव पुरी कॉलोनी नरकारा पंचायत में सरहुल पूजा की धूम रही. इस दौरान पाहन मोकेस्वर उरांव व पाहल शुसिल मुंडा ने पूजा की. सरना समिति के अध्यक्ष चंदू सिंह मुंडा ने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के संकेत है. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष बोकारो डॉ रतन लाल मांझी, झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो व माराफारी पुनर्वास क्षेत्र मुखिया बासुकी देवी, पंचायत समिति कल्याणी देवी नरकार पंचायत मुखिया बबीता देवी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel