15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आरपीएफ ने नाबालिग बच्चे का रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंपा

Bokaro News : ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते : बोकारो रेलवे स्टेशन से स्टेशन के असिस्टेंस बूथ के पास प्लेटफॉर्म नंबर-01 में घूम रहा था नाबालिग.

बोकारो, ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत आरपीएफ ने बोकारो रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग बच्चे को सुरक्षित बरामद कर चाइल्ड लाइन का सौंप दिया. आरपीएफ बोकारो पोस्ट कमांडर संतोष कुमार के अनुसार शुक्रवार को एसआइ रोजमत अंसारी, बसंत कुमार, सिटी राजेश मीणा और मेरी सहेली टीम की एलसली पुष्पा कुमारी नियमित जांच कर रहे थे. इस दौरान स्टेशन के असिस्टेंस बूथ के पास प्लेटफॉर्म नंबर-01 में दोपहर 12 बजे एक नाबालिग लड़का घूम रहा था. शक होने पर आरपीएफ की टीम ने उससे बातचीत की. पूछताछ में उसने अपना नाम- पता बताया. कहा कि वह अपने घर से बिना किसी को बताये निकल आया है. नाबालिग बिहार के वैशाली जिला के थाना महुआ निवासी है. आरपीएफ ने सभी औपचारिकताओं का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए नाबालिग बालक को चाइल्ड लाइन बोकारो को सौंप दिया.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तलगड़िया, चास मु थाना क्षेत्र के बेलुंजा गांव निवासी मिथुन रवानी (28 वर्ष) ने गुरुवार की रात को आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह रात में ही घर से निकल गया. कुछ देर तक नहीं लौटने पर घरवालों ने खोजबीन की. इस दौरान एक कुएं की रस्सी नीचे गिरी मिली. परिवार वाले ने देखा, तो मिथुन उसमें गिरा था, तुरंत उसे निकाला गया, हालांकि तब तक उसकी मौ हो चुकी थी. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलन पर पुलिस व मुखिया भारो देवी की प्रतिनिधि सुधांशु रजवार पहुंचे व जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मिथुन गोलगप्पा बेचता था. एक पुत्र व चार माह की एक पुत्री है. परिवार को रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel