बोकारो, बीएसएल क्रीड़ा व नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से खेले जा रहे एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट टी – 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गये. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खले गये सेमीफाइनल मैच में के धीरज लक्ष्मण के नाबाद शतक की मदद से आरआइएनएल विशाखापत्तनम की टीम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम को नौ विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 137 रन बनाये. टीम की ओर से अभिषेक बनर्जी ने 38, आदिल अंसारी ने 35 एवं विक्रम मांझी ने 33 रन बनाये. आरआइएनएल की ओर से हेमंत रेड्डी को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी आरआइएनएल की टीम ने जीत के लिए जरूरी रन 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए. विजेता टीम की ओर से के धीरज लक्ष्मण ने 36 गेंदों का सामना कर 12 चौकों व आठ छक्के की मदद से नाबाद 104, मुनीष वर्मा ने नाबाद 21 व हर्षा ने 14 रन बनाये.एसएसपी सेलम क टीम ने बीएसएल की टीम को 26 रनों से पराजित किया
वहीं दूसरे खेले गए सेमीफाइनल मैच में एसएसपी सेलम क टीम ने बीएसएल की टीम को 26 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसपी की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 178 रन बनाये. टीम की ओर से राजकुमार ने 61 व सतीश बाबू ने 53 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में बीएसएल की ओर से बालकृष्ण व साहिल कुमार सिंह को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी बीएसएल की टीम 19.1 को ओवर में 152 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से आर्यमन सेन ने 36 व आदित्य सिंह ने 35 रन बनाये. गेंदबाजी में एसएसपी की ओर से निरंजन व जयलानी को तीन-तीन सफलता मिली. चैंपियनशिप का फाइनल मैच शनिवार को एसएसपी सेलम व आरआइएनएल विशाखापत्तनम के बीच बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में सुबह नौ बजे से खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

