बोकारो, बीएसएल क्रीड़ा व नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से खेले जा रहे एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट टी – 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को अंतिम चार लीग मैच खेले गये. ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर तीन में खेले गये मैच में आरआइएनएल विशाखापत्तनम की टीम ने बीएसएल की टीम को छह विकेट से पराजित कर ग्रुप ए से तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएसएल की टीम ने 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाये. टीम की ओर से बाल कृष्ण ने सर्वाधिक 36 रन बनाये. आरआइएनएल की ओर से हर्षा ने तीन विकेट लिए. जबकि मुनीष वर्मा एवं हेमंत रेड्डी को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए आरआइएनएल की टीम ने जीत के लिए जरूरी 103 रन 13.2 ओवर में चार विकेट खोकर बना लिए. विजेता टीम की ओर से हेमंत रेड्डी ने सर्वाधिक नाबाद 53 रन बनाये. बीएसएल की ओर से आदित्य सिंह को तीन सफलता मिली.
एसएसपी की टीम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम को हराया
वही बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले गए पहले मैच में एसएसपी की टीम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम को नौ विकेट से पराजित कर ग्रुप बी से तीनों मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गापुर स्टील प्लांट की टीम 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रनों का स्कोर बनाया.टीम की ओर से सुमन बनर्जी ने 25 व एस चौधरी ने 15 रन बनाए. गेंदबाजी में एसएसपी की ओर से एस जयलानी एस नवीन व के प्रभाकरण को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए एसएसपी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 88 रन 9.2 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए. विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक नाबाद 50 रन सतीश बाबू ने बनाए.
भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने आइएसपी बर्नपुर की टीम को दी मात
ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गये दूसरे मैच में भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने आइएसपी बर्नपुर की टीम को 37 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर बनाया. आइएसपी की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 142 रन ही बना पायी.
राउरकेला स्टील प्लांट की टीम ने वीआइएसएल की टीम किया पराजित
जबकि बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये दूसरे मैच में राउरकेला स्टील प्लांट की टीम ने वीआइएसएल की टीम को 9 विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वीआइएसएल की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 77 रनों का स्कोर बनाया. जवाबी पारी खेलते हुए राउरकेला स्टील प्लांट की टीम ने जीत के लिए जरूरी 78 रन 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए. ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रही दुर्गापुर स्टील प्लांट व ग्रुप बी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बीएसएल की टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला. 14 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में एसएसपी का मुकाबला बीएसएल से व दूसरे सेमीफाइनल मैच में आरआईएनएल का मुकाबला दुर्गापुर स्टील प्लांट के साथ होगा. फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है