10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: समय सीमा के अंदर करें लंबित मामलों का निस्तारण : आयुक्त

Bokaro News: शनिवार को राजस्व व भूमि सुधार विभाग, झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में कार्यशाला व समीक्षात्मक बैठक हुई. उतरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, के आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में बोकारो निवास के सभागार में आयोजन हुआ.

आयोजन में दी बिहार भूमि अभिलेख रखरखाव अधिनियम-1973, छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट(सीएनटी)-1908, व बिहार लैंड रिफार्म एक्ट (बीएलआर)-1950 के अंतर्गत लंबित मामलों पर चर्चा हुई. कार्यशाला में भूमि अभिलेख अधिनियम के अधिनियमों की धारा 14, 15, 16 व 18, सीएनटी एक्ट के अधिनियम की धारा 46 व 49 तथा बीएलआर एक्टर की धारा 04(एच) के तहत चर्चा हुई.

सभी अंचल अधिकारियों ने क्षेत्रवार लंबित मामलों की रिपोर्ट, केस स्थिति, सुनवाई की प्रगति व अभिलेख सुधार की स्थिति प्रस्तुत की. आयुक्त पवन कुमार ने भूमि से संबंधित जितने भी अधिनियम बनाए गए है, उस अधिनियम के बारे में जानकारी दी गयी. आयुक्त ने भूमि अभिलेख रखरखाव, किरायेदारों के अधिकारों की सुरक्षा व अवैध भूमि हस्तांतरण से जुड़े मामलों पर विमर्श किया. आयुक्त पवन कुमार ने कहा : सभी लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर हो. साथ ही सभी केसों की ऑनलाइन प्रविष्टि अद्यतन रखी जाए व अंचल स्तर पर स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से हो. आयुक्त ने सीएनटी व बीएलआर अधिनियमों के उल्लंघन से संबंधित मामलों में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा.

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा : भूमि अभिलेखों की स्थिति सुधारने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने व राजस्व कार्यों में गति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे भूमि विवादों के शीघ्र निस्तारण व किरायेदारों के वैध अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इससे पूर्व उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा : आयुक्त की ओर से बताए गये बातों को अमल करते हुए सभी अपने अपने क्षेत्रों में भूमि से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करे.

बताते चले कि बिहार भूमि अभिलेख रखरखाव अधिनियम-1973 की धारा 14, 15, 16, 18 में भूमि अभिलेख रखरखाव, संशोधन एवं प्रमाणन प्रक्रिया है. सीएनटी एक्टर के धारा 46 व 49 में आदिवासी भूमि हस्तांतरण व वैधता का विधान है. बीएलआर एक्ट-1950 के धारा 04 (एच) में भूमि सुधार की बात है. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता-चास प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, समेत सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel