बोकारो, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला का अध्यक्ष रतनलाल मांझी को बनाया गया. झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस संदर्भ में सोमवार को आदेश जारी किया है. जिला उपाध्यक्ष गिरधर महतो, घुन्नू हांसदा, मोहन मुर्मू व फिरदौस को बनाया गया. मुकेश कुमार महतो को जिला सचिव बनाया गया है. पंकज जायसवाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है. मुक्तेश्वर महतो व फैयाज अहमद को संगठन सचिव बनाया गया. पानबाबू केवट व यदु महतो को सह सचिव बनाया गया. जारी कार्यालय आदेश में नवगठित जिला समिति के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिला अंतर्गत आने वाले केंद्रीय समिति के पदाधिकारी व केंद्रीय सदस्य के साथ बैठक कर जिला समिति के विस्तार के लिए पदाधिकारियों के नाम की अनुशंसा करेंगे. ताकि, अनुशंसित नाम पर विचार कर जिला समिति का पूर्ण गठन किया जा सके. वहीं नयामोड़ बिरसा चौक पर जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी का सोमवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी. बधाई देने वालों में बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, चास नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार तापड़िया, जय नारायण महतो, हसन इमाम, समर मुंडा, अभिषेक सिंह, संजय केजरीवाल, आकाश टुडू, बम पांडे, आलोक सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

