बोकारो, चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइड में बुधवार की देर रात दर्जन भर असामाजिक तत्वों ने अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. गोलीबारी विजय गोराईं के घर के पास की गयी. मुफ्फसिल थाना प्रभारी अमित राय ने त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक पिस्टल और दो मोटरसाइकिल जब्त की गयी है. घटनास्थल से तीन खोखा भी मिला है. कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
पीड़ित विजय गोराईं के चाचा प्रफुल्ल गोराईं ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत की है. बताया जाता है कि अपराधी बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब विजय गोराईं के घर के पास धमके. करीब एक दर्जन युवक दो बाइक, एक स्कूटी व एक कार से गांव पहुंचे थे. विजय के घर के पास आते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जब फायरिंग की आवाज सुन कर लोग घरों से निकले और आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, तो वे हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिये. लोग जान बचाकर घरों में घुस गये. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अमित कुमार राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के कांड्रा निवासी निमाई कुमार महतो, बरवाअड्डा निवासी गुड्डू महतो व चीरा चास थाना क्षेत्र के गंधाजोर निवासी धर्मेंद्र राय शामिल हैं. आरोपियों में से एक के आर्मी जवान होने की बात कही जा रही है.मोबाइल के झगड़े में विजय गोराईं की थी हत्या की योजना
विजय गोराईं ने पुलिस को बताया कि फायरिंग करनेवाले युवक के पास उसका मोबाइल था. बुधवार को उनलोगों ने मोबाइल देने के लिए दामोदर पुल के पास बुलाया था. बातचीत के दौरान उसका दूसरा मोबाइल भी जबरदस्ती छीनने लगे. इस दौरान मारपीट हो गयी. बुधवार की देर रात ये लोग अचानक उसके घर आकर उसे मारने की नीयत से फायरिंग किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

