बोकारो, झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार रविवार को चास नगर समिति के लिए विभिन्न वर्ग संगठनों के गठन को लेकर मारवाड़ी पंचायत भवन में बैठक हुई, अध्यक्षता चास नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया ने की. कार्यकर्ताओं से झामुमो के विभिन्न वर्ग संगठनों के लिए नामों का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया. झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशों का अनुपालन और जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करना एक-एक कार्यकर्ताओं का दायित्व है.
वर्ग संगठनों को मजबूत बनाने पर विशेष जोर
श्री यादव ने वर्ग संगठनों को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया. कहा कि इसका प्राथमिक उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में एक सशक्त और प्रभावशाली संगठन तैयार करना है. प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भूमिका निभानी होगी, ताकि पार्टी शहरी क्षेत्र में और अधिक मजबूत हो सके. श्री यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्ग संगठनों के जो भी पदाधिकारी नियुक्त होंगे, उन्हें हर वार्ड और ब्रांच में संगठन का विस्तार करते हुए उसे और अधिक शक्तिशाली बनाना होगा. बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल के नेतृत्व में दर्जनों महिला व पुरुषों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.
ये थे मौजूद
मौके पर अयूब अंसारी, अकलू मांझी, आलोक सिंह, नैयर जमाल, राकेश सिन्हा, सदानंद गोप, बम पांडे, सुखविंदर सिंह, पिंटू पासवान, दीपू सिंह, सुमन वर्मा, रणजीत कपूर, मगाराम दे, दुर्गा दत्ता, राहुल, राकेश, जलाल शाह, दीपक बंसल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

