33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: हस्तशिल्पियों के लिए मददगार होगा कार्यक्रम : बीडीओ

Bokaro News: चंदनकियारी प्रखंड सभागार में उन्नत औजार वितरण कार्यक्रम का आयोजन, प्रखंड के विभिन्न ग्रामों के 50 बांस हस्तशिल्पी हुए शामिल

चंदनकियारी, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार व राष्ट्रीय डिजाइन केंद्र, नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को उन्नत औजार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी अजय कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक हस्तशिल्प भुवन भास्कर ने किया. बीडीओ श्री वर्मा ने हस्तशिल्पियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम हस्तशिल्पियों की कौशलता को निखारने और उनकी उत्पादकता और आमदनी को बढ़ाने में सहायक साबित होगी.

स्वयं सहायता समूह निर्माण कर काम करें : भास्कर

श्री भास्कर ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न ग्रामों से आये 50 बांस हस्तशिल्पियों को निःशुल्क औजार दिया गया है. औजारों का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हस्तशिल्पियों को उन्नत औजार के जरिये उत्पादकता बढ़ाने, समान गुणवत्ता वाले उत्पादों के उत्पादन में सहायता करना है. उन्होंने हस्तशिल्पियों से स्वयं सहायता समूह निर्माण कर काम करने को कहा. जिससे उन्हें कच्चा माल के क्रय, उत्पादन और विपणन करने में सहायता प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चंदनक्यारी प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांवों के बांस हस्तशिल्पियों के सहयोग से बिरसा क्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी का निर्माण किया गया है.

कई विषयों पर हुई चर्चा

विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मॉडल प्रोड्यूसर क्लस्टर, शिल्पी पहचान पत्र, गांधी शिल्प बाजार, प्रदर्शनी, हस्तशिल्प हेल्पलाइन 1800-208-4800, स्वयं सहायता समूह, इ-कॉमर्स पोर्टल, मुद्रा लोन, इत्यादि विषयों पर विस्तृत इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गयी.

मौके पर किशोर रजक, जिला उद्यमी समन्वयक, बोकारो टिंकरहाट फाउंडेशन के कुणाल, जन जागरण केंद्र के अश्वनी कुमार और भूपेंद्र उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें