बोकारो, विश्व हिंदू परिषद बोकारो महानगर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा व अत्याचार के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. पटेल चौक चास से बोकारो डीसी ऑफिस तक पैदल मार्च किया. डीसी विजया जाधव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने, बंगाल की कानून व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बल के हाथों मे देने, अविलंब सीमा पर बाड़ लगाने, घुसपैठियों की पहचान कर उसे देश की सीमा से बाहर करने व हिंसा की जांच एनआइए से करा दोषियों पर कठोर करवाई करने की मांग की.
ममता बनर्जी की सरकार के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में
वक्ताओं ने कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना से स्पष्ट है कि वक्फ बिल विरोध मात्र बहाना था, प्रयास मुर्शिदाबाद को हिंदू मुक्त बनाना था. हिंसा में तीन लोगों की निर्मम हत्या की गयी. दर्जनों महिलाओं पर अत्याचार किया गया. दो सौ से अधिक घर व दुकानें लूटे व जलाये गये. स्थिति ऐसी बनी कि 500 से अधिक परिवारों को जन्मभूमि और कर्मभूमि छोड़ कर पलायन करना पड़ा. ममता बनर्जी की सरकार के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में है.
ये थे मौजूद
मौके पर हरेराम पोद्दार, संतोष कुमार, राजेश दुबे, कुणाल रंजन, संजीव कुमार, अजीत पांडेय, बनवारी लाल बटवाल, अरुण सिन्हा, प्रशांत, अमन, मोनू, अशोक, कुणाल, दीपक, राहुल, दिवेश, विनोद महतो, अर्चना सिंह, स्वरूप शेखर, बबलू पात्रा समेत हिन्दू समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

