22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: मरीजों को स्वस्थ रखने में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम : सिविल सर्जन

Bokaro News: सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस, फार्मासिस्टों ने समाज को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाने का लिया संकल्प

बोकारो, कैंप दो स्थित सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद व सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सहित अस्पताल के चिकित्सक व फार्मासिस्ट अंशु कुमारी, मीरा कुमारी, नवीन कुमार, प्रकाश कुमार, महेंद्र कुमार, नागेंद्र महाराज, कृष्ण मोहन झा, अभय कुमार बंटी ने संयुक्त रूप से केक काटा. सीएस डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि मरीजों को स्वस्थ रखने में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम होती है. फार्मासिस्ट को हर बीमारी की दवा की जानकारी होती है. ग्रामीण क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका चिकित्सक की हो जाती है. डॉ अरविंद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की अहम कड़ी फार्मासिस्ट है. कई बार स्थिति ऐसी होती है, जहां चिकित्सक नहीं होते है. उस जगह फार्मासिस्ट अपने शिक्षा का उपयोग करते हुए मरीज की जान तक बचाते है. उनकी सेवा को सम्मान देने की जरूरत है. फार्मासिस्टों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि समाज को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभायेंगे. मौके पर आरसीएचओ डॉ एस टुडू, डॉ निकेत चौधरी, डॉ मैथिली ठाकुर, डॉ संजय कुमार, साधु शरण, देवेंद्र कुमार, वेद प्रकाश, नीरज कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, रूपेश कुमार, राजीव रंजन, प्रवीण कुमार, राज कुमा, महेश प्रसाद, राज किशोर यादव, सुरेश कुमार दास, आइसीटीसी एलटी मनीष कुमार, काउंसलर नीरा सिंह सहित चिकित्सक व दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

निजी अस्पतालों में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

बोकारो व चास के कई निजी अस्पतालों में गुरुवार को भी फार्मासिस्ट दिवस मना. नया मोड़ स्थित वेलमार्क हॉस्पिटल, केएम मेमोरियल अस्पताल चास, मुस्कान अस्पताल चास, सिटी केयर हॉस्पिटल चास, सुरेश अमृत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल चास, को-ऑपरेटिव कॉलोनी में कृष्णा नर्सिंग होम, एपेक्स अस्पताल, रानी अस्पताल, आशादीप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, शारदा इएनटी केयर सेंटर, सिटी सेंटर सेक्टर चार में ओम अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में फार्मासिस्टों ने केक काटकर दिवस मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें