चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र में बरमसिया-पुरुलिया मार्ग पर टुमकुटांड़ के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पेट्रोल पंप के गार्ड की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, टुमकुटांड़ निवासी 47 वर्षीय धीरेन राय अपने घर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर ड्यूटी करने जा रहा था. रोड पार करने के दौरान एक वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया. स्थानीय लोग व परिजन उसे बोकारो के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां बुधवार की सुबह मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया.
आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण
पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आवागमन ठप रहा. सूचना पर बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार और राजस्व उप निरीक्षक लाल मोहर दास पहुंचे. सरकारी नियमानुसार सहायता और हिट एंड रन के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. करीब चार घंटे बाद जाम हटा. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों के अनुसार, धीरेन राय दिन में ऑटो चलता था और रात में पेट्रोल पंप में गार्ड का काम करता था. मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है. धीरेन घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.
लोको पायलट के साथ मारपीट
बोकारो, बोकारो रेलवे स्टेशन से ड्यूटी कर लौटने के क्रम में ट्रेन ड्राइवर (लोको पायलट) को रास्ते में घेरकर मारपीट की गयी. साथ ही कार सवार आरोपी दो लाख मूल्य के सोने की चेन छीनकर फरार हो गये. लोको पायलट चास यदुवंश नगर निवासी रवि कुमार ने बीएस सिटी थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में कार संख्या जेएच05सीके 4669 पर सवार चार युवकों को आरोपी बनाया है. लोको पायलट के अनुसार आरोपी ने ओवरटेक कर सेक्टर दो बकरी बाजार के पास रोक कर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद 20 ग्राम का सोने की चेन गले से छीनकर फरार हो गए. बीएस सिटी पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

