कार्यक्रम का उद्घाटन बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो, मुखिया कबिता कुमारी, पशुपालन चिकित्सक डॉ अजय कुमार और पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक ने किया. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें, बल्कि सरकार खुद चलकर जनता के दरवाजे पर आये. उन्होंने जोर दिया कि ग्रामीण इस अवसर का लाभ उठाएं और आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, राशन कार्ड और अबुआ आवास जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए तत्काल आवेदन करें. उन्होंने सभी लाभुकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं का समाधान शिविर में आकर करायें. शिविर में विभिन्न विभागों के कई स्टॉल लगाये गये थे. इनमें मंईयां सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के लिए सैंकड़ों आवेदन जमा किये गये. साथ ही नये राशन कार्ड और राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदकों की कतार लगी रही. कृषि एवं पशुपालन स्टॉल पर किसानों को बीज वितरण और पशुधन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के सफल संचालन में पंचायत सचिव दीपक लोहरा, रोजगार सेवक तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं में आरती चंद्रा, तबस्सुम आरा, रिंकु कुमारी, अरुमिता सेन, प्रेमलता, मीना देवी आदि ने सक्रिय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

