बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में नैतिकता व सत्यनिष्ठा (एथिक्स एंड इंटीग्रिटी) विषय पर आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम बुधवार को संपन्न हुआ. शुरुआत चिन्मय स्कूल कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सह रिसोर्स पर्सन सूरज शर्मा, बीआइएसएसएस सेक्टर-11डी के प्राचार्य सह रिसोर्स पर्सन शिव शंकर यादव व चिन्मय विद्यालय के उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने किया. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी जैसे होते है. हम अपने व्यवहार व कार्यशैली से उनके जीवन पर अमिट छाप छोड़ते हैं. बच्चे का पहला स्कूल घर व पहले शिक्षक माता-पिता होते हैं. इसलिये महत्वपूर्ण है कि बच्चे के समकक्ष उचित आचरण करें.
शिक्षक समाज व विश्व के मुख्य रचनाकार : शिव शंकर
रिसोर्स पर्सन शिव शंकर यादव ने गतिविधियां शिक्षकों से करवाई. कहा कि बचपन से ही लाइफ स्कील के माध्यम से शिक्षा देनी चाहिए. विद्यालय वो स्थान है, जहां छात्र भविष्य के धराेहर के रूप में होते है. शिक्षक समाज व विश्व के मुख्य रचनाकार होते है. जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते है.पटना, रांची, रामगढ, सरायकेला, हजारीबाग के शिक्षक-शिक्षिका हुए शामिल
कार्यशाला में झारखंड-बिहार के 52 शिक्षकों ने भाग लिया. पटना, रांची, रामगढ, सरायकेला, हजारीबाग व बोकारो के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे. मंच का संचालन सुप्रिया चौधरी ने किया. रणधीर नारायण ने तकनीकी सहयोग किया. रजनीश चौधरी, रण विजय ओझा, नितेश पांडेय, समृति वोहरा, अंजनी का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है