10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आज मनाया जायेगा ओडिशा का स्थापना दिवस, जगन्नाथ मंदिर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Bokaro News : ओडिशा की गाैरवशाली सांस्कृतिक विरासत से परिचित होंगे बोकारोवासी, कलाकार देंगे नृत्य संगीत की प्रस्तुति

बोकारो, बोकारो स्टील सिटी के लोग ओडिशा की गाैरवशाली सांस्कृतिक विरासत से परिचित होंगे. मौका होगा एक अप्रैल ओडिशा स्थापना दिवस पर जगन्नाथ मंदिर चार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का. इसमें ओडिशा सरकार की ओर से प्रायोजित नृत्य ज्योति डांस अकादमी, कटक के कलाकार ओडिशी व संगीतम-पुरी के कलाकार लोकनृत्य का प्रदर्शन करेंगे. बोकारो का ओड़िया समाज उत्कल सेवा समिति की माध्यम से जगन्नाथ मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष उत्कल दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर बोकारो की जनता को ओडिशा की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा में परिचित कराने का प्रयास करता है. उत्कल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होगा. बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी मुख्य अतिथि होंगे.

हस्त-निर्मित कलाकृतियां प्रदर्शित व विक्रय होगी

उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा राज्य समवाय हस्तशिल्प निगम की ओर से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें हस्त-निर्मित वस्त्र व विभिन्न हस्त-निर्मित कलाकृतियां प्रदर्शित व विक्रय की जायेगी. प्रदर्शनी जगन्नाथ मंदिर के गीता भवन में एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होगी. उद्घाटन बोकारो महिला समिति की अध्यक्ष अनीता तिवारी करेंगी.

लोगों से शामिल होने की अपील

उत्कल सेवा समिति बोकारो के अध्यक्ष डॉ जीएन साहु व सचिव डॉ यू मोहंती ने सभी बोकारो निवासियों से सपरिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदर्शनी में सम्मिलित होने की अपील की है. कहा कि वर्ष 1901 से 1936 तक के कठिन संघर्ष के फलस्वरूप 1936 में एक अप्रैल को भाषा के आधार पर तत्कालीन बिहार व ओडिशा प्रदेश का विभाजन हुआ था. भाषा के आधार पर देश के प्रथम राज्य के रूप में स्वतंत्र ओडिशा राज्य का गठन हुआ था. कहा कि ओडिशा अपनी उन्नत संस्कृति, कला, भाषा, साहित्य की उत्कृष्टता के कारण ही देश-विदेश में प्रतिष्ठित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel