चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के माढ़राडीह पंचग्राम शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार से नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू हुआ. इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत गाजे-बाजे के साथ हुई. मंदिर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित भैरव धाम के जलकुंड से 451 कुमारी कन्याओं ने कलश में जल भरकर जलयात्रा की. जलयात्रा के साथ ही क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण छा गया. आयोजन के दौरान कोलकाता से आये पंडिताचार्य शत्रुघ्न पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की.
प्रतिदिन होगी कथा
मंदिर परिसर में हर हर महादेव, धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो, विश्व का कल्याण हो आदि जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. शाम को वृंदावन धाम से आए धनंजय कृष्ण शास्त्री द्वारा कथावाचन किया गया. इसके अलावा प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन किया गया है, जिससे सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा.
चंदनकियारी विधायक ने की पूजा-अर्चना
इस नौ दिवसीय महायज्ञ के आयोजन से आसपास के क्षेत्र में धार्मिक आस्था का प्रतीक तथा सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता स्थापित होगा. वहीं चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक भी यज्ञस्थल पंहुचे एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की.
कसमार : श्री हनुमत प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव यज्ञ व श्री राम कथा 20 से
कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत बगदा के अजया टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में 20 फरवरी से तीन दिवसीय श्री हनुमत प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव यज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा. इस बाबत आयोजन समिति ने बैठक आयोजित कर यज्ञ कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया है. सोमवार को यज्ञाचार्य नितेश शर्मा बनारस से गांव पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष बिक्की कुमार, सचिव अनिल कुमार व केदार नाथ महतो, उप सचिव धनजय कुमार व प्रेम कुमार तथा कोषाध्यक्ष राजीव रंजन व आकाश कुमार ने ग्रामीणों के साथ संपर्क कर यज्ञ में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है. अध्यक्ष बिक्की कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को सुबह जल यात्रा एवं पंचाग पूजन एवं संध्या पांच बजे से राम कथा, 21 फरवरी को मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, यज्ञ एवं संध्या पांच बजे से राम कथा तथा 22 फरवरी को यज्ञ पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण दोपहर 2 बजे से एवं कथा विराम का कार्यक्रम निर्धारित है. बताया गया कि कथा व्यास आलोक उपाध्याय पधारेंगे तथा संगीत संयोजक अरुण कुमार होंगे. अध्यक्ष ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए बगदा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है