बोकारो, झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जिला इकाई बोकारो का पांचवां अधिवेशन सह चुनाव रविवार को संपन्न हुआ. लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जिला कार्यकारिणी समिति, बोकारो जिला का नौ पदों का चुनाव मतपत्र के माध्यम से संपन्न हुआ. अध्यक्ष-नारायण प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष-लक्ष्मी नारायण प्रसाद एवं रेणु कुमारी, जिला मंत्री- विजय कुमार, संयुक्त मंत्री-आशीष भारद्वाज, सैयद हुसैन अंसारी, सुमित कुमार सुमित, धर्मेंद्र कुमार, सविता सोनम, कोषाध्यक्ष-संजय कुमार महतो, सहायक कोषाध्यक्ष- छोटन कुमार, कार्यालय मंत्री- कीर्ति कांत, सहायक कार्यालय मंत्री-अंगद कुमार सिंह व प्रवक्ता-महेश नायक निर्वाचित हुए.
जिला मंत्री के लिए दो प्रत्याशी विजय कुमार-प्रधान लिपिक व बिंदु पंकज-लिपिक उम्मीदवार थे. विजय कुमार को 129 मतों में 102 मत और बिंदु पंकज को 26 मत मिला. एक मत रद्द किया गया. कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी राम नंदन प्रसाद-उच्च वर्गीय लिपिक एवं संजय कुमार महतो-उच्च वर्गीय लिपि उम्मीदवार थे. राम नंदन प्रसाद को 49 मत और संजय कुमार महतो को 78 मत मिला. दो मत रद्द किया गया.कर्मियों की समस्याओं का करें समाधान : डीसी
इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि बोकारो डीसी अजयनाथ झा ने अधिवेशन की शुरुआत की. डीसी श्री झा ने कहा कि संघ अपने उद्देश्य को प्राप्त करे, कर्मियों की समस्या निवारण की दिशा में पहल करे. हर संभव सहयोग किया जाएगा. डीसी ने कहा कि संघ व संघ से जुड़े लोग ऐसी कार्य संस्कृति को बढ़ावा दें, जो जिला के विकास में सहायक साबित हो.ये थे मौजूद
अधिवेशन में राज्य अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे, राज्य महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव, गोपाल पासवान जिला अध्यक्ष हजारीबाग, संजय कुमार नायक रामगढ़ जिला, रवींद्र नाथ ठाकुर महामंत्री महासंघ, अशोक कुमार दास राज्य कोषाध्यक्ष, शशि कुमार पांडे जिला मंत्री कोडरमा समेत बोकारो जिला से सुकुमार मरांडी, नारायण राम महतो, बालकृष्ण मुरारी, मधुसूदन मुर्मू, रवि मुर्मू , लक्ष्मी नारायण, संतोष सिंह, विद्यासागर, महिमा भारती, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी, बेबी कुमारी, मेरी मार्था मालतो, प्रीति कुमारी, सविता, सोनम, सुधीर कुमार, बिंदेश्वर हांसदा, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, अंबिका आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है