20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मनरेगा : वित्तीय वर्ष 2024-25 का 721 लाख रुपये का भुगतान लंबित

Bokaro News : मनरेगा में ना सिर्फ पिछले कई वित्तीय वर्षों का काम लंबित है. बल्कि इसके तहत पिछले साल का बिल भुगतान भी पेंडिंग है. मटेरियल मद में सबसे अधिक है बकाया.

सीपी सिंह, बोकारो, मनरेगा में ना सिर्फ पिछले कई वित्तीय वर्षों का काम लंबित है. बल्कि इसके तहत पिछले साल का बिल भुगतान भी पेंडिंग है. वित्तीय वर्ष 2024-25 का 721 लाख रुपये से अधिक का बिल भुगतान अभी तक लंबित है. सबसे अधिक मटेरियल मद लंबित है. मस्टर रोल की संख्या या मस्टर रोल रजिस्टर की बात करें, तो इसमें 932 मस्टर रोल का 15.41247 लाख रुपये, अर्द्ध कुशल व कुशल श्रमिक के बाउचर संबंधित 1089 बिल का 39.65565 लाख रुपये का भुगतान लंबित है. जबकि 2377 मटेरियल बिल के बदले 666.85368 लाख रुपये का बकाया है.

गोमिया की सबसे खराब व बेरमो की सबसे बेहतर स्थिति

वित्तीय वर्ष 2024-25 के पेंडिंग बिल में सबसे खराब स्थिति गोमिया प्रखंड की है. गोमिया प्रखंड में 197.53094 लाख रुपये का बिल पेंडिंग है. इस मामले में बेरमो प्रखंड की स्थिति अन्य प्रखंडों की तुलना में बेहतर है. बेरमो प्रखंड में 10.87413 लाख रुपये का बिल भुगतान नहीं हुआ है. चंदनकियारी प्रखंड में 63.7431 लाख, चंद्रपुरा में 68.41969 लाख, चास प्रखंड में 93.4264 लाख, जरीडीह प्रखंड में 29.92595 लाख, कसमार प्रखंड में 96.39995 लाख, नावाडीह प्रखंड में 66.33046 लाख व पेटरवार प्रखंड में 95.27118 लाख रुपये का बिल पेंडिग है.

चालू वित्तीय वर्ष में 7836.76 लाख रुपये मजदूरी का भुगतान

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 7836.76 लाख रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है. 164192 के जरिये इन मजदूरी राशि का भुगतान किया गया है. इनमें से 7836.27 लाख की राशि विभिन्न बैंकों के जरिये व 0.49 लाख रुपये की राशि डाकघर के जरिये भुगतान किया गया है. विभिन्न बैंक के जरिये 163588 एकल व 585 ज्वाइंट अकाउंट के जरिये 7836.27 लाख रुपये राशि का भुगतान हुआ है. वहीं पोस्ट ऑफिस के जरिये 19 एकल अकाउंट के जरिये भुगतान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel