बोकारो. विधायक श्वेता सिंह ने बुधवार को जन समस्याओं के समाधान के लिए विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया. फुदनीडीह पावर स्टेशन से हो रही परेशानी के कारण बिजली की समस्या क्षेत्र में लगातार उत्पन्न हो रही है. चास प्रखंड के क्षेत्रों में रहनेवाली जनता परेशान है. विधायक ने विद्युत समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बुधवार को चास कार्यालय में मिली. वार्ता में तय हुआ कि फुदनीडीह फीडर को चास फीडर से जोड़ दिया जाये. ताकि जनता को परेशानी से मुक्ति मिले.
विधायक श्रीमती सिंह को चास नगर निगम व एनएचएआइ द्वारा एनओसी प्राप्त करने के लिए विद्युत विभाग ने एक पत्र भी दिया. आइटीआइ मोड़ के पास पावर ग्रिड निर्माण में आ रही समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई. इसके बाद फुदनीडीह फीडर का भी निरीक्षण किया गया. बरसात के कारण क्षेत्र में हो रही जल जमाव के बारे में जाना. साथ ही संबंधित जेई को बुलाकर स्थिति का निरीक्षण कराया. समस्या का स्थायी समाधान के लिए विधायक ने जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिया. सड़क व नाला निर्माण का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. मौके पर पवन झा, हसी उर रहमान, निरंजन मिश्रा, शंभू दास, अमृत बावरी, अनुज दुबे आदि मौजूद थे.बेरमो विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
जैनामोड़, बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत अरालडीह पंचायत में बुधवार को विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास ऑनलाइन किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत अरालडीह में सिमलडीह कुल्हीमुड़ा से लेकर सेकरगोड़ा होते हुए पोखरघुटू तक पथ निर्माण कार्य का योजना चार करोड़ 20 लाख की लागत से किया जायेगा. जहां इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के समग्र विकास को एक नयी दिशा और गति प्राप्त होगी. मौके पर निरंजन मिश्रा, विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, बलराम तिवारी, मुरलीधर साव, मुखिया प्रतिनिधि आनंद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, अविनाश माधव, नइम अंसारी, इस्पाक अंसारी, महेश शर्मा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

