बोकारो, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार की ओर से रविवार को फिट इंडिया मूवमेंट के 25वें संस्करण के अंतर्गत पांच किमी साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया. स्वास्थ्य, फिटनेस व पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों को बढ़ावा दिया. आयोजन का उद्देश्य था कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, प्रदूषण-मुक्त पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाना व सामूहिक फिटनेस व एकता का संदेश. रैली स्कूल से शुरू हुई और आंबेडकर चौक सेक्टर चार, बीजीएच, गांधी चौक, बोकारो मॉल, जय जवान पेट्रोल पंप से होते हुए वापस स्कूल पहुंची. कार्यक्रम को डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का सहयोग मिला.
जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए फिटनेस : मिश्रा
प्रधानाचार्य एसके मिश्रा ने आयोजन के लिए स्कूल परिवार को बधाई दी. कहा कि फिटनेस कोई लक्ष्य नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए. फिट इंडिया और सन्डेज ऑन साइकिल जैसी पहल विद्यार्थियों और समुदाय में स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के बीज बोती हैं. यह बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए बहुत जरूरी है.
ये हुए शामिल
रैली में वरीय शिक्षक बीरेंद्र कुमार पंकज, शिव कुमार मिश्रा, बीके झा, अजय लेनका, सुभाष कुमार, सुशील सिंह, बिंदु प्रसाद शर्मा, अनुज कुमार, जयश्री सहगल, सुधा श्रीवास्तव, कुमारी राजेश्वरी, चंद्रिका पांडा, कार्यालय कर्मी सीके सिंह व मुकेश कुमार शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है