तलगड़िया, चास प्रखंड अंतर्गत मधुनिया पंचायत के बांसा- बांधडीह में बुधवार को श्री श्री 108 बूढ़ा बाबा रुद्र महायज्ञ व शिव प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. यज्ञ स्थल से कुल 551 कलश लेकर कुंवारी कन्याएं व महिलाएं दामोदर नदी चेचकाधाम घाट पहुंची. यहां कांकोमठ धनबाद से आये यज्ञाचार्य रविकांत शास्त्री, श्री शंकराचार्य, पंडित अरुण कुमार पांडेय, रोशन पांडेय, अविनाश कुमार ने मुख्य यजमान संटू राय सपत्नीक जया देवी को कलश पूजन व संकल्प संपन्न कराया.
श्रद्धालुओं के लिए की गयी थी पेय पदार्थों की व्यवस्था
कलशों में पवित्र जल भरने के बाद जय श्रीराम, हर हर महादेव व जय हनुमान का जयघोष करते श्रद्धालु पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे. यज्ञ मंडप में कलशों की स्थापना मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पानी, शरबत व अन्य पेय पदार्थों की व्यवस्था की गयी थी. यज्ञ संचालन समिति की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया.
चार दिनों तक चलेगा महायज्ञ
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रुद्र महायज्ञ चार दिनों तक चलेगा. इसमें प्रतिदिन हवन, यज्ञ व परिक्रमा का आयोजन होगा. शिव लिंग का बाजा गाजा के साथ बांसा- बांधडीह व आस पास दर्जनों गांव टोले मुहल्ला का नगर भ्रमण किया गया. प्रत्येक रात्रिकालीन कार्यक्रम में कथावाचिका नंदिनी तिवारी व शिव तिवारी वृंदावन द्वारा शिव महापुराण, शिव प्राण प्रतिष्ठा व शिव विवाह प्रसंग कथा वाचन होगी. 12 को पुर्णाहूति व रात्रि में भक्ति जागरण होगी.
ये निभा रहे सक्रिय भूमिका
आयोजन को सफल बनाने में यज्ञ संचालन समिति के यजमान संटू राय के साथ गुरु किशोर उपाध्याय, पुरोहित पंकज भट्टाचार्य, अभय पैतंडी, मानिक राय, राजकिशोर मेहता, संजू मेहता, बब्लू चौबे, श्याम पैतंडी, विक्की तिवारी, शुभंकर पैतंडी, वीरू मेहता, अमित मेहता, किशन चौबे, किशोर तिवारी, मनोज पैतंडी, शंभू पैतंडी आदि जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

