कसमार, कसमार प्रखंड के ओरमो गांव में शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा कोका कमार करमाली की 164वीं जयंती पर करमाली-कमार समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत वीर कोका कमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. कार्यक्रम में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि थे. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि करमाली-लोहरा समुदाय ने इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, लेकिन अब समय है कि समाज अपनी ताकत शिक्षा, एकजुटता और संगठित संघर्ष को प्राथमिकता दे. कोका कमार का संघर्ष आज भी प्रेरणा देता है. वीर कोका कमार ना केवल लोहरा समाज, बल्कि पूरे झारखंड की सभ्यता और संघर्ष परंपरा के प्रतीक हैं. उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो, विधायक प्रतिनिधि शेरे आलम, समाज के वरिष्ठ सदस्य बोधनराम करमाली समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके योगदान पर प्रकाश डाला. कलाकारों ने पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया. मौके पर प्रकाश करमाली, कैलाश करमाली, मनोज करमाली, विजय करमाली, बुधन करमाली, किरानी करमाली, सोहेल अंसारी, सुभाष चंद्र ठाकुर, कुलदीप करमाली, सिद्धेश्वर करमाली, रमेश वर्मा, रियाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

