पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा पंचायत अंतर्गत ग्वालाडीह गांव में मंगलवार को श्री श्री 108 श्रीराम महायज्ञ को लेकर गवाई नदी से कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 501 महिलाएं व युवतियों ने नदी में पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल भरकर दो किलोमीटर की दूरी तय कर ग्वालाडीह स्थित काली मंदिर यज्ञ कुंड के समीप स्थापित किया. गाजे-बाजे के साथ नवयुवक संघ ग्वालाडीह व ग्रामीण इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिये. बताया कि धार्मिक अनुष्ठान सात दिनों तक चलेगा.
चैत्र मास में रामायण पाठ या महायज्ञ कराना होता है शुभ
आचार्य गणेश पांडेय महाराज, कथावाचक विकास कृष्ण शास्त्री, देवी कल्पिता शास्त्री ने बताया कि रामायण पाठ या श्रीराम महायज्ञ का आयोजन चैत्र मास में ही कराना शुभ माना जाता है. कहा कि चैत्र माह से ही हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ होता है. सनातन धर्म को सूर्य के हिसाब से माना जाता है, जो इस माह में उत्तरायण में प्रवेश कर चुके हैं. दक्षिणायण के प्रवेश पर शुभ कार्य या धार्मिक अनुष्ठान वर्जित माना जाता है. बताया कि इसी कारण हर वर्ष ग्वालाडीह गांव स्थित काली मंदिर में श्री श्री 108 श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जाता है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया कृष्ण पद महतो, उपमुखिया राजकुमार गोप, पंसस किशोर कुमार समाजसेवी राजकुमार महतो, पशुपति महतो, नरेन गोप, दिलीप गोप, चमटु गोप, जादू महतो, रंजीत महतो, अमरजीत महतो, सहित नवयुवक संघ ग्वालाडीह सोलह आना ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है