बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट की मेजबानी में बीएसएल के ट्रेनीज हॉस्टल-1 में स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वावधान में पांच दिवसीय इंटर-स्टील वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2024-25 की शुरुआत की. उद्घाटन बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया. श्री तिवारी ने कहा कि खेल अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है.
प्रतियोगिता में बीएसएल सहित सेल से कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता में कुल नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, दुर्गापुर स्टील प्लांट, आरआइएनएल विशाखापत्तनम, जेएसडब्ल्यू, बेल्लारी, एसएसपी सलेम और एलॉय स्टील प्लांट शामिल हैं. पहले दिन जेएसडब्ल्यू, बेल्लारी ने आरएसपी को 25-20 और 25-21 से हराकर जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे मैच में भिलाई स्टील प्लांट ने एलॉय स्टील प्लांट को 25-20 और 25-22 से पराजित किया. दिन के तीसरे और अंतिम मुकाबले में आरआइएनएल, विशाखापत्तनम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 25-20 और 25-22 से मात देकर शानदार जीत हासिल की.ये थे मौजूद
मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल, डॉ बीबी करुणामय, कार्यकारी अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अमरेंद्र झा सहित मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालीग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (टेक्निकल-निदेशक प्रभारी सचिवालय) लक्ष्मी दास, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रकाश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-III) अरुण कुमार, महाप्रबंधक व संचार प्रमुख मणिकान्त धान, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) एके अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (स्पोर्ट्स एंड सीए) सुभाष रजक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है