बोकारो, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा-जेइइ (मेन) सत्र- 02 का आयोजन दो से चार अप्रैल और सात से नौ अप्रैल को किया जायेगा. परीक्षा के लिए चास अनुमंडल में दो केंद्र बनाया गया है. प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पाली में अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी.
परीक्षा को लेकर बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने परीक्षा केंद्र परिसर के 300 मीटर की परिधि के अंतर्गत निषेधज्ञा लागू की है. आदेश दो अप्रैल की सुबह आठ बजे से संपूर्ण परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. परीक्षा को लेकर अल्फा आइसीटी सेंटर, बोकारो एडुकेशन ट्रस्ट कैंप्स, डॉ एस राधाकृष्णन बीएड काॅलेज, चिकसिया चास व आरआर टेक्नोलाजी, प्लाट नं. 2935, नावाडीह, मूर्तिटांड़, एनएच 33- चास में केंद्र बनाया गया है.बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में लगा प्रशिक्षण शिविर
बोकारो, जेसीआइ बोकारो जज्बा की ओर से शनिवार को बोकारो स्टील सिटी कॉलेज सेक्टर छह में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य प्रशिक्षक मिनी स्टीफन कपूर ने विद्यार्थियों को डिसिजन मेकिंग एवं इंटरव्यू स्किल्स की विस्तार से जानकारी दी. अध्यक्ष मंजीत सलूजा ने कहा कि आपका भविष्य आपकी हाथों में है. आपके अंदर कौन सी स्किल्स है. यह आप बखूबी जानते है. प्रशिक्षण में आपकी स्किल्स को पहचाने की जानकारी दी जा रही है. यह भविष्य मे कॅरिअर निर्माण में आपकी मदद करेगी. मुख्य प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब दिया. मौके पर सचिव विनीता कुमार, रानी राज सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

